• Mon. Jan 19th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Uttarakhand:किच्छा से कांग्रेस विधायक के बेटे पर नकाबपोशों ने किया जानलेवा हमला, Cm धामी ने दिए जांच के आदेश – Uttarakhand: Congress Mla’s Son Attacked By Masked Men

Byadmin

Jan 19, 2026


कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर रविवार को तीन नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया। पुलिस ने बताया कि सौरभ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी निगरानी की जा रही है। 

घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक बेहर से फोन पर बात की और मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने बताया कि सौरभ रविवार शाम को आवास विकास इलाके में पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकला था, तभी यह घटना घटी।

पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उस पर लाठियों और रॉड से हमला किया और मौके से फरार हो गए। सौरभ को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति के कारण उसे आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सौरभ की हालत गंभीर बनी हुई है और उसकी लगातार निगरानी की जा रही है।

तिलक राज बेहर किच्छा से विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री हैं। सौरभ उनका छोटा बेटा है। घटना की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और बेहर के समर्थक अस्पताल पहुंचे। कांग्रेस विधायक ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने समझौते के बहाने उनके बेटे को पुलिस चौकी पर बुलाया और फिर उस पर सुनियोजित हमला किया।

By admin