• Sun. Aug 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Uttarkashi Dharali Cloudburst Live News Search Operation Sixth Day Rescued Missingweather Becoming Hindrance – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 10, 2025


12:56 PM, 10-Aug-2025

20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लाया गया

धराली हर्षिल आपदा के बाद राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सुबह 11 बजे तक मतली हेलीपैड पर 20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लाया जा चुका है। प्राथमिक जांच के बाद उन्हें गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। धराली हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में जरूरी समान की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है । खाद्य पदार्थ व अन्य राहत सामग्री घर घर पहुंचाने का कार्य शुरू किया जा चुका है।

12:35 PM, 10-Aug-2025

170 लोगों को रेस्क्यू कर लाया जा चुका है देहरादून

धराली में पांच अगस्त की आपदा के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों/तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू जारी है। पिछले तीन दिनों में वायुसेना के विमान, चिनूक, एमआई-17 और चीता हेलिकॉप्टर की मदद से कुल 170 लोगों को दून एयरपोर्ट लाया जा चुका है। शनिवार को चिनूक और एमआई-17 हेलिकॉप्टर से कुल 58 तीर्थयात्रियों को हर्षिल से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। इसके साथ ही हैदराबाद के चार वैज्ञानिकों की एक टीम को धराली भेजा गया है। देहरादून एयरपोर्ट पर लाए जा रहे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण, जरूरी उपचार, निःशुल्क दवा वितरण और रिफ्रेशमेंट कराने के बाद बसों से आईएसबीटी देहरादून और ऋषिकेश भेजा जा रहा है। जहां से सभी लोग अपने घरों को रवाना हो रहे हैं। शनिवार को एयरपोर्ट से 125 केवी का जेनसेट, ऑयल बैरल सहित जरूरी राहत सामग्री धराली भेजी गई।

12:32 PM, 10-Aug-2025

धराली क्षेत्र में राहत व बचाव अभियान युद्धस्तर पर

आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत व बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी समान की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। आपदा प्रभावितों को जीवनोपयोगी वस्तुएं, खाद्य पदार्थ सहित विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री उपलब्ध कराने का अभियान लगातार जारी हैं । प्रभावितों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित चिकित्सा दल निरंतर आपदाग्रस्त क्षेत्र में तैनात रहकर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

12:07 PM, 10-Aug-2025

यूपी के एक परिवार के तीन सदस्य लापता

उत्तरकाशी धराली आपदा में सहारनपुर यूपी के एक परिवार के तीन सदस्य लापता हैं। अपनों की तलाश में सहारनपुर से परिवार के सदस्य पिछले पांच दिनों से उत्तरकाशी में दर-दर भटक रहे हैं। सड़क बंद होने के चलते वह धारली तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। मातली हेलीपैड पर प्रशासन से उन्हें हेली सेवा के माध्यम से धराली भेजने के लिए गुहार लगा रहे हैं।

 

11:24 AM, 10-Aug-2025

धराली, पौड़ी की आपदा के कारणों का अध्ययन करेगी टीम


हेली से रेस्क्यू शुरू
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने पौड़ी तथा धराली में भू-वैज्ञानिकों की एक टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। जो इन आपदाओं के कारणों का अध्ययन करेगी। यह टीम एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी। इसके अलावा आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी को सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन का नोडल अधिकारी बनाने का निर्देश दिया है।

10:39 AM, 10-Aug-2025

अंतिम चरण में वैली ब्रिज निर्माण कार्य


वैली ब्रिज का काम अंतिम चरण में
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी, लिमचागाड़ के पास वैली ब्रिज निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। सोनगाड़, डबरानी, हर्षिल, धराली आदि स्थान पर अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य तेजी से चल रहा है।

10:10 AM, 10-Aug-2025

धराली पर आपत्तिजनक पोस्ट, चार पर मुकदमा


उत्तरकाशी आपदा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर धराली आपदा से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट के आरोप में चार लोगों पर देहरादून कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है। सब-इंस्पेक्टर विक्की टम्टा ने बताया कि एक आरोपी ने अपनी पोस्ट में बाढ़ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, धराली में आफत.. कुदरत का बुलडोजर। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य आरोपी ने लिखा था, मस्जिदों, मजारों और मदरसों को  तोड़ना बंद करो। एक अन्य ने लिखा, यह वही जगह है जहां मुसलमानों के घर तोड़े जाते हैं। 

ये भी पढे़ं…उत्तरकाशी आपदा: 15 फीट नीचे दबे लोगों को तलाशना चुनौती, सिलक्यारा की तरह धराली में भी तकनीक की परीक्षा

शनिवार को उत्तरकाशी से लौटने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने आपदाग्रस्त धराली, सैंजी, बांकुड़ा में आपदा प्रभावितों के लिए त्वरित राहत देने के लिए यह घोषणा की है। सीएम ने कहा, उत्तरकाशी जिले के धराली, पौड़ी जिले के सैंजी व बांकुड़ा गांव में कई मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रभावितों के पुनर्वास के लिए पांच लाख की तत्काल सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा आपदा में मृतकों के परिजनों को भी पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इससे इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहारा मिल सके।

09:51 AM, 10-Aug-2025

Uttarkashi Dharali Cloudburst Live: यूपी के एक परिवार के तीन लोग लापता, परिजन पांच दिन से तलाश में भटक रहे

उत्तरकाशी धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन का आज छठा दिन है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेली से रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया है। हर्षिल घाटी में मौसम खराब होने से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर सेना के हेलिकॉप्टर आज सुबह से उड़ान नहीं भर सके हैं। शनिवार को धराली आपदा के पांचवें दिन विभिन्न स्थानों पर फंसे 480 लोग और निकाले गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फौरी सहायता की घोषणा की है। सर्च ऑपरेशन को और मजबूती देने के लिए हैदराबाद से जीपीआर रडार पहुंचाया गया है। इससे मलबे के भीतर दबे लोगों को खोजना आसान होगा। पुनर्वास व आजीविका सुदृढ़ीकरण के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

जिंदगियों की तलाश

49 अन्य की तलाश की जा रही है। प्रभावित इलाकों में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जिला प्रशासन ड्रोन और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटी हैं। डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है।

By admin