![भदैनी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: एक लाख का इनामी विक्की गिरफ्तार, पांच लोगों की हत्या कर हुआ था फरार Varanasi Murder Case Update Accused Vicky With 1 Lakh Bounty Arrested in Varanasi up News in Hindi](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/08/varanasi-mass-murder_9dd7b45daa3be14e6c74713b3bf69c35.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
विशाल उर्फ विक्की का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीते साल का चर्चित मामला यानी पांच लोगों के सामूहिक हत्याकांड मामले में भेलुपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्या के आरोपी एक लाख के इनामी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया है। विशाल पर अपने चाचा समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या का आरोप है। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आयुक्त दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये विस्तृत जानकारी देंगे।
Trending Videos