संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली है। वंदे मातरम से लेकर मनरेगा का नाम बदले जाने तक पर संसद में पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी घमासान मचा रहा। वहीं, बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के बीच मजाक का एक हल्का-फुल्का पल सामने आया।
दरअसल, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पश्चिम बंगाल में चल रही गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर नितिन गडकरी के साथ मजाक करते दिखे। इस पर नितिन गडकरी मुस्कुरा कर आगे बढ़ गए। इस दौरान कल्याण बनर्जी नितिन गडकरी के साथ कानाफूसी करते भी नजर आए।
#WATCH | Delhi | Friendly interaction between TMC MP Kalyan Banerjee and Union Minister Nitin Gadkari inside Parliament premises pic.twitter.com/OZQVcTMWpb
— ANI (@ANI) December 17, 2025
न्यूज एजेंसी एएनआई के वीडियो के मुताबिक टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी घुसपैठिया के मुद्दे पर नितिन गडकरी से कहते हैं कि घुसपैठियों को बाहर फेंक देंगे, एक भी मिला क्या? इस पर नितिन गडकरी मुस्कुरा देते हैं। हालांकि, नितिन गडकरी ने इस मजाक पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी और आगे बढ़ गए।
इस पर कल्याण बनर्जी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को रोक कर उनके कान में कुछ कहते दिखते हैं। इस पर भी नितिन गडकरी मुस्कुराते हुए अपनी कार की ओर बढ़ जाते हैं। इस दौरान गडकरी कल्याण बनर्जी को अपनी कार दिखाते हैं। गडकरी कहते हैं कि ये कार हाइड्रोजन से चलती है।
नितिन गडकरी की ओर से कार की खूबी बताने पर कल्याण बनर्जी चुटकी लेते हुए कहते हैं कि आप क्या करेंगे, इतना लेकर। एक-दो हमारे पास भी भेज दीजिए। बनर्जी आगे कहते हैं कि आप जो अपने नौकर-वौकर के पास भेजते हैं ना, वो हमारे पास भेज दीजिए। टीएमसी सांसद के इतना कहते ही वहां मौजूद सभी सांसद हंसने लगते हैं।
चुनाव आयोग ने अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल में अब तक एसआईआर की प्रक्रिया में 58 लाख लोगों के नाम हटाए गए हैं। गौरतलब है कि 27 अक्टूबर तक 7.66 करोड़ मतदाताओं में से केवल 7.08 करोड़ मतदाताओं को ही मसौदा मतदाता सूची में शामिल किया गया था।
अन्य वीडियो