• Sat. Dec 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

VIDEO: ‘थोड़ा घबरा गया…’, जब अचानक हुई राहुल गांधी और किरेन रिजिजू की मुलाकात

Byadmin

Dec 6, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों नेता एक दूसरे से गर्मजोशी से मिल रहे हैं। दोनों नेता एक दूसरे के साथ हंसी मजाक भी करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, इस वीडियो में नजर आ रहा है कि किरेन रिजिजू और राहुल गांधी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं और रिजिजू मजाकियां अंदाज में कहते हैं कि मैं थोड़ा डर गया। इस दौरान राहुल गांधी के साथ राजीव शुक्ला और उदित राज भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी और किरेन रिजिजू की मुलाकात

बता दें कि दोनों नेताओं की ये अचानक मुलाकात ऐसे समय पर हुई, जब दोनों नेता डॉ. बी आर आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आंबेडकर जी एक आदर्श पुरुष हैं और उन्होंने हमें संविधान दिया। भारत का संविधान खतरे में है और हम इसकी रक्षा करने में लगे हैं।

By admin