• Tue. Nov 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Video: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हमले की साजिश नाकाम, चाकू लेकर दौड़ रहे टैक्सी ड्राइवर को CISF ने पकड़ा

Byadmin

Nov 18, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बीते दिन एक व्यक्ति को चाकू से हमला करने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो टैक्सी चालकों के बीच हुए झगड़े के बाद उन पर चाकू से हमला करने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि रविवार देर रात हुई इस घटना के सिलसिले में आरोपी सोहेल अहमद को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

चाकू लेकर दौड़ रहा था व्यक्ति

घटना के एक वीडियो में, व्यक्ति को टर्मिनल 1 के आगमन लेन के पास टैक्सी चालकों की ओर एक लंबा चाकू लेकर दौड़ते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और आरोपी को काबू में कर लिया और हथियार छीन लिया।

सीआईएसएफ ने सोशल मीडिया पर ‘X’ पोस्ट करते हुए घटना का वीडियो साझा किया और कहा कि सीआईएसएफ के समय पर हस्तक्षेप से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक बड़ा अपराध टल गया।

 

By admin