डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप मंगलवार को मिशिगन के डियरबॉर्न में फोर्ड के बड़े ट्रक प्लांट का दौरा कर रहे थे। इस दौरान एक फैक्ट्री वर्कर ने उनसे जोर-जोर से ‘पेडोफाइल प्रोटेक्टर’ शब्द सुनाई दिया। इसका मतलब बच्चों के साथ यौन संबंध बनाने वालों का बचाव करना होता है।
इसपर ट्रंप ने तुरंत रिएक्ट किया। उन्होंने गुस्से में कुछ आपत्तिजनक शब्द कहे और फिर अपना मिडिल फिंगर दिखा दिया। यह पूरा वाकया एक मोबाइल वीडियो में कैद हो गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
व्हाइट हाउस ने बचाव में क्या कहा?
व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशंस डायरेक्टर स्टीवन चुंग ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि फैक्ट्री वर्कर एक ‘पागल’ था। वह पूरी तरह गुस्से में चीख रहा था और गाली-गलौज कर रहा था। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ने उचित और स्पष्ट जवाब दिया।”
व्हाइट हाउस ने इस रिएक्शन को जायज ठहराया और कहा कि वर्कर को वही मिला जो वह डिजर्व करता था। ट्रंप इस समय फोर्ड के F-150 ट्रक प्लांट का दौरा कर रहे थे, जहां वे अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग और इकोनॉमी को बढ़ावा देने की बात कर रहे थे। दौरा खत्म होने के बाद वे डेट्रॉइट इकोनॉमिक क्लब में स्पीच देने वाले थे। लेकिन यह छोटी-सी घटना पूरी खबर का केंद्र बन गई।