डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के तंबारम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। 20 दिसंबर 2025 को एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसल गई और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसने वाली थी।
अगर समय पर मदद न मिलती तो कुछ भी हो सकता था। लेकिन ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ निथिश कुमार ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह गिरने लगी। इस बीच रेल कर्मचारी नीतीश कुमार पास ही थे और उन्होंने दौड़ लगाकर महिला को पकड़ा और खींच लिया। उनकी इस तेजी से महिला की जान बच गई।
दक्षिण रेलवे ने की सराहना
दक्षिण रेलवे के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस घटना का वीडियो शेयर किया गया। पोस्ट में लिखा गया कि कर्मचारी नीतीश कुमार की सर्तकता से एक बड़ा हादसा रोक दिया।
रेलवे ने इसे ड्यूटी के प्रति समर्पण और यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता का बेहतरीन मिसाल बताया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कर्मचारी ही यात्रियों का भरोसा बनाए रखते हैं।
वीडियो में साफ दिखता है कि रेल कर्मचारी नीतीश कुमार ने बिना एक पल गंवाए दौड़कर महिला को ट्रेन के नीचे गिरने से बचा लिया। रेलवे बार-बार अपील करता है कि चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना खतरनाक है, फिर भी ऐसे मामले होते रहते हैं।