Monalisa left Maha Kumbh सुंदर आंखों की वजह से वायरल हुईं मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया है। मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचती थीं जिनका वीडियो वायरल होने के बाद वो पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ने पर अपने चाहने वालों को खास मैसेज दिया है। मोनालिसा मप्र के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं जहां वो वापस लौट गईं।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। Monalisa left Maha Kumbh इंदौर की हुस्न परी कहे जाने वाली मोनालिसा ने आखिरकार परेशान होकर प्रयागराज महाकुंभ छोड़ दिया। सुंदर आंखों वाली मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचती थीं, जिनका वीडियो वायरल होने के बाद वो पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ने पर अपने चाहने वालों को खास मैसेज दिया है।
महाकुंभ छोड़ घर गईं मोनालिसा
पोस्ट में लिखा- अब अगली बार मिलेंगे
अब उन्होंने महाकुंभ छोड़ने पर एक पोस्ट किया है। मोनालिसा ने लिखा,
परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है। हो सका तो अगले साही स्नान तक प्रयागराज महाकुंभ में वापस मिलते हैं। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।
परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे बापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले साही स्नान तक बापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद 🙏#Monalisa pic.twitter.com/UiB99uo563
— Monalisa (@monibhosle8) January 23, 2025
खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है मोनालिसा
मोनालिसा मप्र के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है। महेश्वर मोनालिसा महेश्वर में कई वर्षों से निवास कर रही है, फिलहाल मोनालिसा माता-पिता के साथ माला बेचने महाकुंभ गई है।
माला बेचती है मोनालिसा
मोनालिसा के दादा लक्ष्मण ने बताया कि वह 20 साल पहले पट्टे मिले हैं। उन्होंने बताया कि वह वाराणसी, हरिद्वार से कच्चा माल लेकर आते हैं, यहां मालाएं बनाते हैं। एक माला 20 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये की होती है। इसमें रुद्राक्ष सहित अन्य मोतियों की माला होती है।
मोनालिसा महाकुंभ में माला बेच रही हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। मोनालिसा के हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते हैं। मोनालिसा का वीडियो बहुत वायरल है, उनके पास अब कंठी-माला खरीदने के लिए विदेशी ग्राहक भी आ रहे हैं, जबकि दिन भर मीडिया के कैमरे उनसे बात करते हैं।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप