• Thu. Dec 19th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Vijay Hazare Trophy: कप्तानी गई, टीम से भी ड्रॉप… संजू सैमसन को केरल ने क्यों की इतनी बड़ी सजा? – sanju samson dropped from kerala team will not play vijay hazare trophy

Byadmin

Dec 19, 2024


नई दिल्ली: स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम से बाहर कर दिया गया है। सैमसन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी की थी। लेकिन खबरों के मुताबिक, वह विजय हजारे ट्रॉफी के तैयारी शिविर में शामिल नहीं हुए। इसके चलते उन्हें 19 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है। विजय हजारे ट्रॉफी भारत का प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसन ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन को तैयारी शिविर में शामिल न हो पाने की सूचना दी थी। KCA ने फैसला किया था कि केवल वही खिलाड़ी अंतिम टीम में जगह बनाएंगे जो शिविर में हिस्सा लेंगे।

30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन इस साल सभी फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उन्होंने पांच पारियों में 149.45 के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए थे। केरल अपने छह ग्रुप-स्टेज मैचों में से चार जीतने के बावजूद नॉकआउट में जगह नहीं बना पाई थी। सैमसन की अनुपस्थिति विजय हजारे ट्रॉफी के 29वें संस्करण में केरल की संभावनाओं को प्रभावित कर सकती है। यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू होगा।

सचिन बेबी चोट की वजह से बाहर

केरल को अपने स्टार बल्लेबाज सचिन बेबी की भी कमी खलेगी। चोट के कारण वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। 27 वर्षीय बल्लेबाज सलमान निजार को संजू सैमसन की अनुपस्थिति में टीम का कप्तान बनाया गया है। पिछले सीजन के कप्तान रोहन कुन्नुम्मल भी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। केरल अपने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 अभियान की शुरुआत 23 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ करेगा।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम: सलमान निजार (कप्तान), रोहन कुन्नुम्मल, शॉन रोजर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बेसिल थम्पी, बेसिल एनपी, निधीश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शरफुद्दीन, अखिल स्कारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)।

By admin