Virat Kohli:’अब खुद को मुक्त महसूस कर रहा हूं’, विराट ने खोला विस्फोटक फॉर्म का राज; प्लेयर ऑफ द सीरीज बने – Ind Vs Sa Odi: Virat Kohli Speaks On His Form And Knock Against South Africa Wins Player Of Series Award
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की दमदार जीत और सीरीज अपने नाम करने के बाद विराट कोहली ने ऐसा बयान दिया जिसने उनकी वापसी, आत्मविश्वास और मानसिक आजादी की तस्वीर साफ कर दी। प्लेयर ऑफ द सीरीज बने कोहली ने कहा कि वह लगभग 2-3 साल बाद खुद को इतना फ्री महसूस कर रहे हैं और इस पूरे सफर ने उन्हें बतौर खिलाड़ी और इंसान दोनों रूपों में निखारा है। लंबे करियर के उतार-चढ़ावों पर खुलकर बात करते हुए कोहली ने माना कि आत्म-संदेह हर क्रिकेटर के साथ चलता है, लेकिन टीम के लिए लगातार योगदान देने की उनकी भूख आज भी पहले जितनी ही तीखी है।
Trending Videos
2 of 4
विराट कोहली
– फोटो : PTI
‘अपने प्रदर्शन से खुश हूं’
इस सीरीज में 37 वर्षीय बल्लेबाज ने कुल 302 रन बनाए, जिसमें दो शतकीय और एक अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए नवाजा गया। मौजूदा सीरीज में किंग कोहली ने 135, 102 और 65* रनों की पारियां खेलीं। आखिरी मैच के कोहली ने कहा कि वह लंबे समय बाद खुद को मानसिक रूप से इतना मुक्त महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज में जिस तरह मैंने बल्लेबाजी की, वह मेरे लिए बेहद संतोषजनक है। पिछले 2-3 वर्षों से मैंने इस तरह का फ्री माइंडसेट महसूस नहीं किया था। जब मैं इस तरह बल्लेबाजी करता हूं तो मुझे भरोसा रहता है कि किसी भी स्थिति को टीम के पक्ष में बदल सकता हूं।’
3 of 4
विराट कोहली
– फोटो : PTI
‘कभी-कभी आत्मविश्वास डगमगाता है, लेकिन…’
कोहली ने स्वीकार किया कि 15-16 साल के लंबे करियर में कभी-कभी आत्मविश्वास डगमगाता है, लेकिन यही यात्रा खिलाड़ी को बेहतर बनाती है। उन्होंने आगे कहा, ‘एक बल्लेबाज होने के नाते एक गलती आपको आउट कर सकती है, इसलिए संदेह होना स्वाभाविक है। लेकिन आपने जितना सीखा है, वो आपको बेहतर इंसान और बेहतर खिलाड़ी बनाता है।’ कोहली ने बताया कि उन्होंने रांची में खेले गए पहले मैच को बेहद खास माना, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वह सीधे इस मुकाबले में उतरे थे।
4 of 4
विराट कोहली
– फोटो : BCCI
टीम के लिए खेलने का जुनून बरकरार
कोहली ने यह भी कहा कि टीम के लिए कुछ खास करने का जुनून आज भी बरकरार है। उन्होंने कहा, ‘जब स्कोर 1-1 होता है, हम दोनों (रोहित और मैं) जानते हैं कि टीम के लिए कुछ बड़ा करना है। हम इतने साल से इसी जुनून के साथ खेलते आए हैं और खुश हैं कि आज भी टीम के लिए योगदान दे पा रहे हैं।’