विराट ने बताया अपना अगला स्टेप?
विराट कोहली से करियर के अगले बड़े स्टेप के बारे में एक कार्यक्रम में सवाल किया गया। इसके जवाब में विराट ने बताया कि वह 2027 में होने वाला वर्ल्ड कप को जीतना चाहते हैं। उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘अगला बड़ा कदम? मुझे नहीं पता। शायद अगला वर्ल्ड कप 2027 जीतने की कोशिश करूं।’
मतलब अभी संन्यास का इरादा नहीं
विराट कोहली ने एक जवाब में कई सवालों को खत्म कर दिया। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं। अभी वह 36 साल के हैं। इस जवाब से साफ है कि विराट संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। विराट ने 2008 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह इस समय दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह तीसरे तो शतक बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। दोनों ही लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं।
2023 में फाइनल में मिली हार
भारत 2023 में ODI वर्ल्ड कप जीतने के बहुत करीब था। लगातार 10 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। कोहली ने उस वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 मैचों में 765 रन बनाए। उनका औसत 95.62 था। उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक भी लगाए थे। कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।