• Mon. May 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Virat Kohli Visited Ram Lalla,Virat Kohli: राम मंदिर और हनुमानगढ़ी का पत्नी अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली ने लिया आशीर्वाद, चाहने वालों की लगी रही भीड़ – virat kohli along with wife anushka sharma visited ram mandir and hanumangarhi

Byadmin

May 25, 2025


अयोध्या: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली रविवार को अयोध्या पहुंचे। विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ श्री राम लला मंदिर और हनुमानगढ़ी में मत्था टेका। इस दौरान विराट को देखने के लिए सड़कों पर काफी तादाद में लोग इकट्ठा हुए। विराट और अनुष्का के आने पर मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा की गई।

अयोध्या पहुंचे विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हनुमानगढ़ी में महंत संजय दास से आशीर्वाद लिया। महंत संजय दास ने कहा कि विराट कोहली और उनकी पत्नी काफी श्रद्धावान हैं। भगवान राम, श्री कृष्ण, हनुमान जी में उनकी काफी आस्था है। उनके मन में सनातन के प्रति काफी सम्मान है। वह दर्शन के लिए आए थे। विराट और अनुष्का ने श्री रामलला के साथ हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत पर चर्चा हुई।

महंत ने कहा कि अयोध्या में भव्य रूप से श्री राम मंदिर बनने के बाद से देश-विदेश से लोग यहां पर श्री राम लला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। वर्तमान में विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। विराट आगे वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली मथुरा पहुंचे थे। यहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था। सात मिनट की मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी ने उन्हें सुखी रहने का मंत्र भी दिया। सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए थे।

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के युग की समाप्ति के बाद पहली बार टेस्ट टीम का ऐलान किया। यह टीम जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी। शुभमन गिल को टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। फिलहाल विराट कोहली आईपीएल 2025 के बाकी मैचों में नजर आएंगे क्योंकि उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

By admin