• Wed. Feb 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Weather Report: Cloudy Cover In Jammu And Kashmir, Chances Of Rain And Snowfall Today – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 5, 2025


Weather Report: Cloudy cover in Jammu and Kashmir, chances of rain and snowfall today

Jammu Kashmir Weather
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम से दिन का पारा सामान्य से 3 से 7 डिग्री ऊपर चल रहा है। दिन में धूप का अहसास हो रहा है, लेकिन रात को अभी ठंडक कायम है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। आठ से 10 फरवरी को मौसम में फिर बदलाव आने के आसार हैं।

Trending Videos

कश्मीर में दिन में साफ मौसम के बाद शाम को काली घटाएं छा गईं। राजधानी श्रीनगर में दिन का पारा सामान्य से 5.6 डिग्री चढ़कर 14.6, पहलगाम में सामान्य से 5.9 डिग्री चढ़कर 12.0 और गुलमर्ग में सामान्य से 2.4 डिग्री चढ़कर 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जम्मू में दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम को बादल छा गए। यहां दिन का पारा 21.6 और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम था। बनिहाल में अधिकतम तापमान 15.4, बटोत में 14.1, कटड़ा में 20.3 और भद्रवाह में 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा। लेह में अधिकतम तापमान 3.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

कहां कितना न्यूनतम तापमान

  • लेह माइनस 8.0
  • गुलमर्ग माइनस 7.5
  • पहलगाम माइनस 4.6
  • कुपवाड़ा माइनस 2.8
  • श्रीनगर माइनस 1.8
  • काजीगुंड माइनस 1.5
  • कोकरनाग माइनस 1.5
  • बनिहाल 1.0
  • भद्रवाह 2.0
  • बटोत 4.6

By admin