• Sun. Apr 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Weather: Storm In Himachal Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 17, 2025


हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहले ही आंधी-तूफान ने लोगों को हिला कर रख दिया है। कल शाम से रात तक हिमाचल के कई क्षेत्रों में अंधड़ का असर दिखा। 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं में मकानों की छत से  चदरें उड़ गईं और कई घरों के शीशे भी टूटे। 

Trending Videos

Himachal Weather: हिमाचल में भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का अलर्ट, 21 तक बारिश के आसार; जानें अपडेट

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक शोभित कटियार ने कहा कि अगले 48 घंटों में राज्य भर में मौसम ज्यादातर साफ रहेगा। हालांकि 18 अप्रैल की दोपहर से 21 अप्रैल की सुबह तक हिमाचल प्रदेश में एक बहुत सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की उम्मीद है। 

कटियार ने बताया कि इस प्रणाली के कारण हमें राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल सकती है। 18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में 6 से 12 सेमी के बीच बारिश हो सकती है। इस वजह से, हमने 18 और 19 अप्रैल के लिए कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 



By admin