डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह बदल गया है। जहां सुबह के वक्त हल्की धुंध दिख रही हैं। वहीं दिन के समय तेज धूप निकलने से मौसम काफी गर्म हो जा रहा है। इसके मुताबिक अगले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में मौसम शुष्क रहा वहीं सीकर जिले का फतेहपुर 3.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह करौली में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री, दौसा में 4.6 डिग्री, राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में 5.2 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री और लूणकरणसर में 5.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि डबोक में 6.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.7 डिग्री, सीकर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, अंता में 6.9 डिग्री, नागौर में 7.1 डिग्री, वनस्थली में 7.3 डिग्री और राजधानी जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दैनिक मौसम परिचर्चा (08.02.2025)
YouTube : https://t.co/FxU0yU1fQ9
Facebook : https://t.co/bl56ksd35k#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #rainfallupdate #fog #mausam #thunderstorm #coldday @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/nhHkJnRsPn
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 8, 2025
हरियाणा-पंजाब में छाए रहेंगे बादल
हरियाणा और पंजाब के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। 8 फरवरी को पश्चिम विक्षोभ के कारण बादल छाए और बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन आज मौसम साफ है। हालांकि, 9 से 11 फरवरी तक बारिश पंजाब-हरियाणा बॉर्डर की तरफ जा सकती है। 9 और 10 फरवरी को बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
बिहार में भी दिनभर तेज हवा चल रही हैं, जिससे ठंडक का अहसास हो रहा है। लेकिन दिन में खिली धूप गर्मी का अहसास दिला रही है। हालांकि अगले 24 घंटों में मौसम बदलने का अनुमान जताया गया है। पश्चिमी हिमालय में सक्रिय हो रहे विक्षोभ मौसम से न्यूतनम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है।