दिल्ली एनसीआर का मौसम बदलने वाला है। दिन बेहद गर्म होने जा रहे हैं। दिन के वक्त धूप की चटक तेज होगी। पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दो दिनों तक बारिश होगी। 10 और 11 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के अधिकतर राज्यों में ठंड का प्रकोप कम हो गया है। दिल्ली NCR में भी कल दिन में तेज धूप निकली और सुबह-शाम हल्की-हल्की ठंड थी। इसी तरह यूपी, बिहार, राजस्थान और एमपी में भी तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है। बात करें अगर उत्तर प्रदेश की तो यूपी में मौसम की लुकाछिपी जारी है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (09.02.2025)
YouTube : https://t.co/WNwlWeBMvK
Facebook : https://t.co/3hWQ54T4ku#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #rainfallupdate #fog #mausam #thunderstorm @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/xzFHO9HMvR
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 9, 2025
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
इन राज्यों में होगी बारिश
- बात करें अगर पहाड़ी राज्यों की तो पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दो दिनों तक बारिश होगी। 10 और 11 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।
- पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
- अरुणाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर आज से 13 फरवरी तक बारिश की संभावना है।
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में हवाओं के चलते सुबह और शाम हल्की ठंड बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी विक्षोभ के असर से अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव की संभावना है। तराई वाले इलाकों में घने कोहरे का असर जारी रहेगा जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है।