• Tue. Dec 24th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Weather Update: बारिश से कांप गए दिल्लीवाले, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, जानें देशभर के मौसम का हाल – india weather update rain coldwave delhi ncr up uttrakhand himachal

Byadmin

Dec 24, 2024


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। सोमवार को हुई बूंदाबांदी के बाद उत्तर भारत के कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई। दिल्ली-एनसीआर में दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी हल्की बारिश के आसार जताए हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते तापमान कम हो गया है, इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।

दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

दिल्ली में सोमवार को सुबह बूंदाबांदी हुई और कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। आईएमडी ने मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 19 तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। भले ही दिल्ली में बारिश देखने को मिली लेकिन इसका असर प्रदूषण पर नहीं हुआ। दिल्ली में अभी भी हवा बेहद खराब स्तर पर बनी हुई है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

सोमवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन वाली ठंड का अहसास हुआ। बारिश होने के बाद मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर इस सप्ताह में कोहरा और बिजली चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में कोहरा छाया रहेगा। कोहरे और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट 27 दिसंबर तक के लिए है।

जम्मू-कश्मीर में जम गई पानी की पाइप लाइन

जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने पर्यटकों से कहा है कि वे कश्मीर घाटी में महत्वपूर्ण ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे रहने और सड़कों पर बर्फीली स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा जारी किए गए परामर्श का पालन करें। घाटी में भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रही, जिससे पानी की आपूर्ति वाली पाइपलाइनें में बर्फ जम गईं, जबकि कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान जताया है।

हिमाचल में बर्फबारी के चलते 30 सड़कें बंद

हिमाचल की राजधानी शिमला में सोमवार को मौसम की दूसरी हल्की बर्फबारी हुई, जबकि राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हुई। कुफरी और नारकंडा के नजदीकी पर्यटन स्थलों और अटल सुरंग के खरापाथर, चौधर और चांशल साउथ पोर्टल और समधो के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी हुई। शिमला में आठ सेमी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि कल्पा में सात सेमी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल के निचले पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि बर्फबारी के कारण 30 सड़कों पर आवाजाही बंद कर दी गई। मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।

उत्तराखंड में पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। सोमवार को चमोली जिले की नीती घाटी सफेद बर्फ की चादर से ढक गई। यहां पारा माइनस 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया। राज्य के ज्यादातर जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आत रात भारी बर्फबारी की संभावना जताई है।

पूरे देश में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, ये हफ्ता देशभर में मौसम को बदल देगा। हिमालय के हिस्सों में बर्फबारी होगी, तो उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाएं ठिठुरन बढ़ाएगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, वेस्ट उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 27 दिसंबर को तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 26 दिसंबर तक गंभीर शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में 24 से 26 दिसंबर तक, 25 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा और चंड़ीगढ़ में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा। 24 से 27 दिसंबर के बीच हिमाचल प्रदेश, 26 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा रहेगा। पाले की स्थिति हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 25 और 26 दिसंबर को रहेगी।

By admin