• Mon. Apr 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Weather Update: भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, दिल्ली से राजस्थान और UP तक हीट वेव का अलर्ट, लेकिन यहां होगी बारिश

Byadmin

Apr 6, 2025


Heat Wave Alert अप्रैल की शुरुआत से ही मौसम के रुख में बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच आईएमडी ने ताजा पूर्वानुमान देते हुए बताया कि दिल्ली राजस्थान समेत कुछ राज्यों में अगले 4 से 5 दिनों तक हीट वेव का सितम देखने को मिलेगा। हालांकि पहाड़ी राज्यों में इस दौरान हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Weather Update) देश भर में भीषण गर्मी (Heat Wave Alert) का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में पारा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग (IMD Updates) ने ताजा अपडेट दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले हफ्ते में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप (Heat Wave) देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों में दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में हीट वेव का प्रकोप रहेगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर के कई राज्यों और पहाड़ी क्षेत्रों में 6 से 10 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों के मौसम का हाल

गत 24 घंटों के मौसम पर नजर डालें तो गुजरात राज्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति बनी रही। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ तूफान देखने को मिला।

इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 6 से10 अप्रैल के दौरान गुजरात राज्य में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि 6 से 10 अप्रैल के बीच राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव देखने को मिलेगी। इसके साथ ही गुजरात राज्य और कोंकण और गोवा के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है।

जानिए अगले हफ्ते के मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।जिसके कारण जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर छिटपुट बारिश होने की संभावना है।

अगले चार दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

  • मौसम विभाग के ताजा अपडेट ने बताया कि अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़त होने की संभावना है।
  • मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। उसके बाद के 3 दिनों के दौरान कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
  • वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। उसके बाद 3 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत में आसमान से बरसेगी आग, दिल्ली-यूपी में चलेगी लू; 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin