जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ठंड के साथ ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से रातें ज्यादा सर्द हो रही हैं। बात करें आज के मौसम की तो दिल्ली NCR के मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। पंजाब के बठिंडा अंबाला और बरनाला में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
जेएनएन, नई दिल्ली। ठंड के कारण पहाड़ी राज्यों में आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ठंड के साथ ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से रातें ज्यादा सर्द हो रही हैं। वहीं दिन में हल्की धूप निकलने से थोड़ी राहत भी मिल रही है।
दिल्ली के कई इलाकों में आज हल्की बारिश का अलर्ट
कैसे रहेगा पंजाब-हरियाणा का मौसम?
जम्मू में जम गईं पानी सप्लाई की लाइनें
जम्मू के कुछ मैदानी क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। पीरपंजाल रेंज, चिनाब वैली के पहाड़ी क्षेत्रों में भी वर्षा की संभावना है। कश्मीर के कई जिलों में अभी भी तापमान शून्य के नीचे है। कड़ाके की ठंड के कारण पानी सप्लाई की लाइनें जम गईं हैं। इसके साथ ही बिजली कटौती भी काफी हो रही है।
मंडी में पड़ रही कड़ाके की ठंड
हिमाचल प्रदेश में शीत लहर का असर निचले पहाड़ी इलाकों में भी दिख रहा है। स्थानीय मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में कड़ाके की ठंड को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।राज्य में ताबो शनिवार रात को सबसे सर्द रहा जहां तापमान माइनस 11.6 डिग्री तक पहुंच गया।
उत्तराखंड में देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दून में शुष्क मौसम में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है और न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला दुश्वारी बढ़ा रहा है।मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। 27 दिसंबर से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वर्षा-बर्फबारी होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड में कब होगी बारिश और बर्फबारी? आ गई मौसम की ताजा अपडेट
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप