![Weather: हिमाचल समेत पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, पूर्वोत्तर में भी बदलेगा मौसम Weather updates IMD rain and snowfall in western Himalayan region Himachal including Northeast India](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/28/shimla-weather_2ddbd9c55ce1d00763e6f9d62e4a473d.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
बारिश-बर्फबारी के आसार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से लेकर पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में 14 फरवरी तक वर्षा और कहीं-कहीं बर्फबारी होने की उम्मीद है।
Trending Videos