• Fri. Nov 1st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

West Asia Unrest Israel Hezbollah Conflict Updates Rocket Attack In Metula Haifa Casualties News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Nov 1, 2024


West Asia Unrest Israel Hezbollah Conflict Updates rocket attack in metula haifa casualties news in Hindi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI

विस्तार


उत्तरी इस्राइल पर हिजबुल्ला ने रॉकेट से हमले किए हैं। टाइम्स ऑफ़ इज़राइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक रॉकेट हमलों में  मेटुला और हाइफा के पास कृषि क्षेत्रों में सात लोगों की जान चली गई। अधिकारियों के मुताबिक सीमावर्ती शहर मेटुला के पास त्रासदी गुरुवार की सुबह हुई। लेबनान से दागा गया एक रॉकेट सेब के बगीचे में जा गिरा, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। कुछ घंटे बाद, हाइफा उपनगर किरयात अता के बाहर हिजबुल्ला ने दर्जनों रॉकेट दागे। यहां एक जैतून के बाग में दो और लोग मारे गए। इस हमले की पुष्टि इस्राइली रक्षा बलों (IDF) ने भी की। आईडीएफ के मुताबिक हिजबुल्ला के हमले में सात निर्दोष इस्राइली नागरिकों की मौत हुई है। हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सभी मृतक खेतिहर मजदूर थे जो हमले के समय बाग में काम कर रहे थे। एक नागरिक इस्राइली था, जबकि अन्य विदेशी नागरिक थे।

सीरिया में हवाई हमले, इस्राइली सेना ने हथियार भंडारण और कमांड सेंटरों को निशाना बनाया

पश्चिम एशिया में जारी टकराव के बीच गुरुवार को इस्राइली सेना ने सीरिया में हिजबुल्ला के राडवान बलों और उसकी युद्धक इकाई को निशाना बनाया। इस्राइली सेना ने हथियार भंडारण केंद्रों और कमांड सेंटरों को निशाना बनाया। IDF ने कहा, कुछ समय पहले खुफिया जानकारी के आधार पर इस्राइली वायु सेना ने सीरिया के अल-कुसैर के क्षेत्र में हमले किए। इस्राइल के मुताबिक राडवान लेबनान में हथियारों के भंडारण के लिए जिम्मेदार है। हाल ही में इसने सीरिया-लेबनानी सीमा के पास अल-कुसैर शहर में अपनी गतिविधियों का विस्तार किया है। हिजबुल्लाह सीमा पार करके सीरिया से लेबनान में हथियारों के साथ-साथ रसद आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचा स्थापित कर रहे हैं।

ईरान से सीरिया के रास्ते से लेबनान में अवैध हथियारों की तस्करी

इस्राइली सेना ने कहा कि हवाई हमलों के दौरान हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। यह इकाई ईरान से सीरिया के रास्ते लेबनान में अवैध हथियारों की तस्करी के लिए जिम्मेदार है।

By admin