पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले से एक चमत्कारिक खबर सामने आ रही है। जहां पानी के तेज बहाव के चलते एक 65 वर्षीय बुगुर्ज महिला लगभग 45 किलोमीटर तक बह गई हैरान करने वाली बात ये है कि इतनी दूर तक बहने के बावजूद महिला को जिंदा बचाया गया। बता दें कि ये पूरा मामला तब का है जब भारी बारिश और डैम से पानी छोड़े जाने के बाद बुजुर्ग महिला उफनती दामोदर नदी में बह गई महिला को करीब 45 किलोमीटर दूर से जिंदा बचाया गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने इस घटना को चमत्कार बताया है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना बर्दवान जिले के रैना थाना क्षेत्र के जकता गांव की है। मातुरी टुडू नाम की महिला रविवार दोपहर अकेले नदी में नहाने गई थीं, तभी डैम से छोड़े गए पानी और तेज बारिश के कारण नदी का बहाव अचानक तेज हो गया और वह बह गईं। गांव वालों और पुलिस की संयुक्त कोशिश से उन्हें करीब 45-50 किलोमीटर नीचे की ओर बहने के बाद जमालपुर के पास सुरक्षित निकाला गया।
ये भी पढ़ें:- JNU: ‘अशांत दुनिया में भारत का उदय एक असाधारण यात्रा’, जेएनयू में अरावली समिट के उद्घाटन सत्र में बोले जयशंकर
लंबे समय तक पानी में रहने के चलते पड़ी बीमार
महिला को नदी से बागर निकालने के बाद जब स्थिति गंभीर बताई जाने लगी तब महिला को पहले जमालपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि लंबे समय तक पानी में रहने की वजह से वह बीमार पड़ गईं। इसके बाद उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें:- CM Mamata Slams PM Modi: ‘प्राकृतिक आपदा का राजनीतिकरण दुर्भाग्यपूर्ण’; सीएम ममता ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
महिला ने क्या कहा?
हालांकि ठीक होने के बाद मातुरी टुडू ने बताया कि मैं नहाने गई थी तभी अचानक बहाव तेज हो गया। किसी तरह मैं एक चीज को पकड़कर बची रही, फिर गांव वालों ने मुझे बचाया। वहीं तृणमूल कांग्रेस के जमालपुर ब्लॉक अध्यक्ष मेहमूद खान ने कहा कि यह महिला किस्मत से बची है। पहचान की पुष्टि के बाद पुलिस ने उन्हें परिवार को सौंप दिया। बाद में पुलिस ने उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचाया।