• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

West Bengal: Mamata Banerjee Will Hold A Meeting With Clerics And Muslim Religious Leaders Over Waqf Law – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 16, 2025


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को मौलवियों और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक करेंगी। यह बैठक वक्फ संशोधन अधिनियम के संबंध में हो रही है। बैठक कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगी। स्टेडियम के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस दौरान ममता ने कहा कि उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति में सभी धर्मों के लोगों ने भूमिका निभाई है, लेकिन संविधान को कमजोर करने के प्रयास जारी है। भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा पूर्व नियोजित थी।

Trending Videos

ममता ने कहा कि भाजपा ने रामनवमी के दौरान दंगे कराने की योजना बनाई थी, लेकिन वह विफल रही। मैं लोगों को विभाजित नहीं होने दूंगी। मैं एकता चाहती हूं। मैं समाज को एकसाथ लेकर चलने में विश्वास रखती हूं। हम भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के बाद उसके लाए गए सभी जनविरोधी विधेयकों को वापस लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी धर्मगुरु लोगों के पास जाएं और उन्हें एकता का संदेश दें। हमें साथ मिलकर रहना है। सभी का साथ रहना बहुत जरूरी है। 

यह भी पढ़ें- ‘सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर’, नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी

वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी सबसे आगे रही

उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ कानून को लेकर कुछ हिंसक घटनाएं हुईं। अगर टीएमसी वक्फ हिंसा में शामिल होती, जैसा कि विपक्ष दावा कर रहा है, तो उसके नेताओं के घरों पर हमला नहीं होता। संसद में वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी सबसे आगे रही। भाजपा की ओर से पाले जा रहे कुछ मीडिया घराने बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों में हुई हिंसा के वीडियो प्रसारित कर रहे हैं।

पीएम मोदी और शाह को घेरा

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अमित शाह पर लगाम लगानी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करती हूं कि वे किसी भी अत्याचारी कानून को अनुमति न दें और अपने गृह मंत्री पर नियंत्रण रखें।

यह भी पढ़ें- वक्फ कानून को सुप्रीम कोर्ट में किस आधार पर दी गई चुनौती? सुनवाई से पहले 10 बिंदुओं में समझिए सब कुछ

‘अगर आपको कुछ कहना है, तो मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं’

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘केंद्र को जवाब देना चाहिए कि कितने युवाओं को नौकरी मिली है? दवाओं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है, लेकिन कुछ ‘गोदी मीडिया’ केवल बंगाल के खिलाफ बोलते हैं। अगर आपको कुछ कहना है, तो मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं। भाजपा की ओर से वित्तपोषित कुछ मीडिया चैनल बंगाल के फर्जी वीडियो दिखाते हैं। हमने उन्हें पकड़ा। उन्होंने कर्नाटक, यूपी, बिहार और राजस्थान के आठ वीडियो दिखाए और बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की। उन्हें शर्म आनी चाहिए।’

बीएसएफ की गोलीबारी शख्स की मौत की जांच की मांग

ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में बीएसएफ की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत की जांच के लिए मुख्य सचिव से अनुरोध किया जाएगा। ममता ने कहा, ‘कल मैंने एएनआई का एक ट्वीट देखा, जिसमें गृह मंत्रालय के हवाले से कहा गया था कि बांग्लादेशी उपद्रवी  मुर्शिदाबाद हिंसा में शामिल है। अगर यह सच है, तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। बीएसएफ सीमा की देखभाल करती है, राज्य सरकार नहीं। आपने भाजपा के लोगों को बाहर से आने, अशांति फैलाने और भागने की अनुमति क्यों दी?’

मुआवजे का एलान

इसके अलावा सीएम ने हिंसा में मारे गए तीन लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

By admin