• Tue. Apr 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Whenever Rahul Gandhi Is Abroad, He Does Not Miss Sharing Hateful Thoughts About India: Dharmendra Pradhan – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 21, 2025


केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर हमला करते हुए कहा कि वे जब भी विदेश में होते हैं तो भारत और इसकी लोकतांत्रिक प्रणालियों के बारे में घृणित विचार साझा करने से नहीं चूकते। अपने एक्स हैंडल पर भाजपा नेता लिखा – लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश की धरती से चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भी राहुल गांधी विदेश में होते हैं, वह भारत और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति अपनी नफरती सोच साझा करने से नहीं चूकते हैं।

Trending Videos

यह भी पढ़ें – 17th Civil Services Day: ‘नागरिक देवो भवः’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौकरशाहों को दिया सुशासन का मंत्र

‘देश को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते’

उन्होंने आगे लिखा- दरअसल, दशकों तक सत्ता पर राज करने वाले ‘राजशाही’ परिवार के ‘युवराज’ को भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं की वैश्विक स्तर पर मिल रही पहचान से चिढ़ है। यही वजह है कि वह देश और देशवासियों को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। देश ही नहीं अपितु विश्व भी हमारे महान लोकतांत्रिक मूल्यों और उसकी विश्वसनीयता में यकीन रखता है। मगर, लगातार मिल रही पराजय की बौखलाहट राहुल गांधी जी के चेहरे पर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रही है। मेरा राहुल गांधी से निवेदन है कि चुनावी हार-जीत के मानक पर भारत की लोकतांत्रिक गरिमा को चोट मत पहुंचाइए।

(ये खबर अपडेट की जा रही है)

By admin