लेक्स फ्रिडमैन कौन हैं?
लेक्स फ्रिडमैन अमेरिका के एक जाने-माने वैज्ञानिक हैं जो कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करते हैं। वह ‘द लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट’ होस्ट करते हैं, जिसकी शुरुआत 2018 में हुई थी। पीएम मोदी इसी पॉडकास्ट में नजर आए हैं। 15 अगस्त, 1983 को तत्कालीन सोवियत संघ के चकालोव्स्क में जन्मे फ्रिडमैन मॉस्को में पले-बढ़े। सोवियत संघ के विघटन के बाद वह अमेरिका चले गए और उन्होंने ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की, जहां उनके पिता भी पढ़ाते थे। उनके पास इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी की डिग्री है।
कई दिग्गजों का ले चुके हैं इंटरव्यू
फ्रिडमैन का पॉडकास्ट विज्ञान, टेक्नोलॉजी, खेल और राजनीति जैसे क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों के साथ दिलचस्प बातचीत के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनकी बायो के अनुसार, यह पॉडकास्टर और 2015 से मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में रिसर्चर के रूप में काम कर रहे हैं।। उनके पॉडकास्ट में पहले भी कई वैश्विक नेता और साइंटिस्ट शामिल हो चुके हैं। इस सूची में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर हैं काफी फेसम
फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में कई दिलचस्प विषयों पर चर्चा होती है, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ग्लोबल पॉलिटिक्स, क्रिप्टोकरेंसी (डिजिटल करेंसी), प्रोडक्टिविटी (कैसे बेहतर काम करें), टेक्नोलॉजी (नई तकनीक और इनोवेशन)। इनके यूट्यूब चैनल पर 4.8 मिलियन (48 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनके वीडियो को 82 करोड़ बार से ज्यादा देखा गया है। फ्रिडमैन का पॉडकास्ट दुनिया के सबसे फेमस और प्रभावशाली पॉडकास्ट में से एक माना जाता है।