• Thu. Sep 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Why Mp Chief Minister Mohan Yadav Has Been Visiting Delhi For Three Consecutive Days Stir In Political Circle – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Sep 24, 2025


इन दिनों मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज है। भोपाल से लेकर राजधानी दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। बीते एक सप्ताह से प्रदेश के अलग-अलग कद्दावर नेताओं से सीएम मोहन यादव की मुलाकात हो रही है। वही, सीएम यादव लगातार तीन से दिल्ली का दौरे कर रहे है। इस दौरान वे कई नेताओं से मिल चुके है। सीएम की इन मुलाकातों को सामान्य बताया जा रहा है, लेकिन जानकारों का कहना है कि यह मुलाकात सामान्य नहीं है। ये सारी कवायद बोर्ड और निगमों में नियुक्ति को लेकर चल रही है।

नरेंद्र सिंह तोमर और मोहन यादव की मुलाकात

दरअसल, मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह से नेताओं के मेल और मुलाकातों का दौर चल रहा है। सीएम यादव ने पहले भोपाल में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के घर जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर दोनों नेताओं ने चर्चा हुई। इसके बाद उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं से मुलाकात की। सीएम यादव पिछले तीन दिन में तीन बार मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर चुके है। दो बार दोनों नेताओं ने अकेले मुलाकात की। जबकि एक बार दोनों नेताओं की मुलाकात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर हुई।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि, 22 सितंबर की शाम को सीएम यादव भोपाल से दिल्ली आए थे। इस दिन उन्होंने राजधानी के दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग स्थित विस्तार भवन में भाजपा के राष्ट्रीय संग़ठन महामंत्री बी.एल.संतोष से मुलाक़ात की थी। दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब एक घटे तक चली थी। इसके बाद सीएम भोपाल के लिए रवाना हो गए थे। 

शिवराज सिंह से मिले सीएम यादव

23 सितंबर की शाम को सीएम यादव फिर दिल्ली पहुचे। उन्होंने पहले मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इससे पहले ही भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात के लिए पहुँचे थे। दोनों नेताओं ने अपनी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीर शेयर कर लिखा कि, उन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें वैदिक घड़ी भेंट की। वहीं, केंद्रीय मंत्री चौहान ने इस मुलाकात को सौहार्दपूर्ण बताते हुए डॉ. यादव का आभार जताया।

इसके बाद सीएम यादव सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से मुलाकात के लिए पहुँचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार द्वारा प्रतिबद्धता के साथ कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को सीएम यादव केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे। बैठक के बाद सीएम ने कहा, मध्यप्रदेश में नदी जोड़ो और सिंचाई से जुड़ी योजनाओं सहित नर्मदा घाटी विकास के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गईं। इस बैठक के बाद सीएम यादव भोपाल रवाना हो गए थे।

ये भी पढ़ें: Indore News: भीम आर्मी चीफ के प्राइवेट वीडियो लीक, रोहिणी ने सोशल मीडिया पर दी आत्महत्या की धमकी

इस मुद्दे पर हुई चर्चा

24 सितंबर की शाम सीएम मोहन यादव एक बार फिर दिल्ली पहुचे। एयरपोर्ट से वे सीधे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे। दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। बाद में इस बैठक में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। सूत्रों  का कहना कि, मध्य प्रदेश में बोर्ड और निगम अध्यक्षों के पद खाली हैं। इन जगहों पर सियासी नियुक्तियां होनी हैं। कई बड़े नेता भी इसके इंतजार में बैठे हैं। इन्हीं नियुक्तियों को लेकर सारी कवायद चल रही है। सीएम मोहन यादव और संगठन की कोशिश है कि सभी खेमे के लोगों को साधा जाए। ये सारी कवायदें इसी को लेकर है। सबकी सहमति मिलने के बाद ही फाइनल सूची जारी की जाएगी।

By admin