![खुलासा: क्यों US सैनिकों ने हाथों में हथकड़ी और पैरों में पहनाई थी बेड़ी, जानें वापस लौटे गुरप्रीत की जुबानी Why US soldiers put handcuffs and shackles on feet know from Gurpreet who returned donkey route](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/07/garaparata-saha_b297864cc706fd8e8c03b11e84bcb305.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
गुरप्रीत सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेरिका में अवैध प्रवासी घोषित किए गए 104 भारतीय नागरिकों को भारत वापस भेज दिया गया। इनमें पीलीभीत के पूरनपुर का रहने वाला गुरप्रीत सिंह भी शामिल है। वह 22 लाख रुपये कर्ज लेकर डंकी रूट के जरिये अमेरिकी सीमा पर पहुंचा था, लेकिन वहां सेना ने पकड़ लिया। पुलिस से पूछताछ में गांव बंजरिया निवासी गुरप्रीत ने बृहस्पतिवार को अपनी पूरी दास्तां बताई। दिल्ली से लेकर आई पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद परिजन को सौंप दिया। गुरप्रीत ने बताया कि 22 दिन तक अमेरिका में डिटेंशन कैंप में रखा गया। इस दौरान उसे भोजन तो दिया गया लेकिन नहाने नहीं दिया।