12:42 AM, 19-Dec-2025
संविधान सदन के बाहर विपक्ष का धरना
विपक्ष के विरोध के बीच संसद ने ध्वनि मत से वीबी राम जी बिल बिल पास कर दिया है। विपक्षी पार्टियों ने जी राम जी बिल के खिलाफ संसद परिसर में संविधान सदन के बाहर धरना दिया।
12:30 AM, 19-Dec-2025
राज्यसभा से वीबी-जी राम जी बिल पारित
राज्यसभा ने वीबी-जी राम जी बिल 2025 को मंजूरी दे दी है। सरकार के मुताबिक यह विधेयक ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से लाया गया है। हालांकि चर्चा के दौरान विपक्ष ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
#RajyaSabha passes ‘The Viksit Bharat – Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin): VB – G Ram G Bill, 2025’.@MoRD_GoI @ChouhanShivraj pic.twitter.com/AeT2cBbjrl
— SansadTV (@sansad_tv) December 18, 2025
11:58 PM, 18-Dec-2025
वीबी जी-राम जी बिल पर खरगे का तीखा हमला, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी
विकसित भारत जी-राम जी बिल को लेकर कांग्रेस ने संसद में सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो मंत्री गरीबों के प्रति संवेदना दिखाने की बात करते हैं, वही आज मनरेगा को खत्म करने पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसी मजबूरी में यह कानून ला रही है, लेकिन सच्चाई देश को नहीं बता रही। खरगे ने चेतावनी दी कि जिस तरह तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े थे, उसी तरह यह कानून भी वापस लेना पड़ेगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार चाहती है कि लोग सड़कों पर उतरें, आंदोलन करें, गोलियां खाएं और जान दें। खरगे ने साफ कहा कि गरीब इस कानून का समर्थन कभी नहीं करेंगे और कांग्रेस इसकी लड़ाई जारी रखेगी।
11:35 PM, 18-Dec-2025
जी राम जी बिल पर प्रमोद तिवारी ने कही ये बात
जी राम जी बिल पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस दिन कांग्रेस सत्ता में लौटेगी, महात्मा गांधी का नाम फिर से जोड़ा जाएगा और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल किया जाएगा। उन्होंने इसे कांग्रेस का वादा बताया। प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार की गोडसे जैसी सोच को खत्म किया जाएगा।
10:29 PM, 18-Dec-2025
जी राम जी बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी
‘विकसित भारत – रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के लिए गारंटी- वीबी- जी राम जी बिल, 2025’ पर राज्यसभा में चर्चा जारी है।
Discussion on ‘The Viksit Bharat – Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin): VB – G Ram G Bill, 2025’ continues in #RajyaSabha @MoRD_GoI @ChouhanShivraj pic.twitter.com/glxBqKTS0j
— SansadTV (@sansad_tv) December 18, 2025
07:24 PM, 18-Dec-2025
राज्यसभा में ‘वीबी जी राम जी बिल’ पर चर्चा शुरू
राज्यसभा में ‘वीबी जी राम जी बिल’ पर चर्चा की जा रही है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 यानी वीबी-जी राम जी’ बिल चर्चा के लिए प्रस्तुत कर दिया है। इससे पहले आज ही लोकसभा में इस बिल को मंजूरी दी गई है।
#RajyaSabha में ‘वीबी जी राम जी बिल’ पर चर्चा शुरू.
ग्रामीण विकास मंत्री @ChouhanShivraj ने ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 यानी VB–G Ram G’ बिल चर्चा के लिए प्रस्तुत कर दिया है.
इससे पहले आज ही #LokSabha में इस बिल को मंजूरी दी गई.@MoRD_GoI… pic.twitter.com/MMDL0I1SwE
— SansadTV (@sansad_tv) December 18, 2025
06:57 PM, 18-Dec-2025
राज्यसभा से भी पारित हुआ परमाणु विधेयक
राज्यसभा में ‘भारत के रुपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा के संधारणीय दोहन और अभिवर्धन विधेयक 2025’ पारित हो गया है। यह विधेयक परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 और नाभिकीय क्षति हेतु नागरिक दायित्व अधिनियम, 2010 को समाप्त करेगा। इस बिल से पहली बार निजी कंपनियों को नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन सेक्टर में प्रवेश मिलेगा। इस बिल पर मतदान के दौरान विपक्षी सांसदों के सभी संशोधन प्रस्ताव अस्वीकृत हो गए।
#RajyaSabha में ‘भारत के रुपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा के संधारणीय दोहन और अभिवर्धन विधेयक 2025’ पारित.
यह विधेयक परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 और नाभिकीय क्षति हेतु नागरिक दायित्व अधिनियम, 2010 को समाप्त करेगा.
इस बिल से पहली बार निजी कंपनियों को नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन सेक्टर में… pic.twitter.com/oAFwrg02Hu
— SansadTV (@sansad_tv) December 18, 2025
02:04 PM, 18-Dec-2025
राज्यसभा में SHANTI बिल पर चर्चा, कांग्रेस-TMC ने किया विरोध
‘भारत के रुपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा का संधारणीय दोहन और अभिवर्धन विधेयक, 2025 (Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India Bill aka SHANTI Bill), 2025)। कांग्रेस की तरफ से जयराम रमेश ने इसका पुरजोर विरोध किया। तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने भी इसके प्रावधानों को घातक बताते हुए कहा कि सरकार नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि भले ही इसे शांति बिल बताया जा रहा है लेकिन इससे कई खतरे पैदा होने की आशंका है। हरियाणा से निर्वाचित भाजपा सांसद किरण चौधरी ने सत्ताधारी दल की तरफ से बिल के प्रावधानों का समर्थन किया और अन्य सांसदों से इसका समर्थन कर विधेयक को पारित कराने में सहयोग का आह्वान किया।
01:21 PM, 18-Dec-2025
लोकसभा में VB-G Ram G विधेयक पर हंगामा, विपक्षी दलों ने कागजात फाड़कर उछाले
लोकसभा में VB-G Ram G विधेयक पर हंगामे के दौरान विपक्षी दलों ने कागजात फाड़कर भी उछाले। बिल पारित होने के बाद एक तरफ जहां स्पीकर ओम बिरला को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी तो दूसरी तरफ राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शांति बिल (SHANTI बिल) पेश किया।
12:30 PM, 18-Dec-2025
लोकसभा में जी-राम-जी विधेयक पर हंगामा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया जवाब
संसद में आज विपक्षी दलों के हंगामे के बीच शिवराज सिंह चौहान ने विकसित भारत जी-राम-जी विधेयक पर विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार का जवाब सुनना ही नहीं चाहता। केंद्रीय कृषि मंत्री ने सरकार की तरफ से जारी आंकड़े पेश करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने फंड का दुरुपयोग किया, लेकिन हमारी सरकार ने विकास कार्यों पर खर्च करने पर जोर दिया। शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि सरकार किसानों के साथ-साथ गरीबों के कल्याण के लिए विधेयक लाई है, जिसका विरोध किया जा रहा है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सनक मोदी सरकार पर सवार नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने खानदान का महिमामंडन करने के लिए इन्होंने महात्मा गांधी की बजाय केवल नेहरू परिवार के नाम पर सरकारी योजनाओं का नामकरण किया। कांग्रेस पर खानदान के महिमामंडन में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए शिवराज ने कहा कि नेहरू परिवार के नाम पर योजनाओं के नाम रखे गए। उन्होंने दावा किया कि 25 नाम स्वर्गीय राजीव गांधी और 27 नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखे गए। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों, सड़कों, इमारतों, अवार्ड्स के नाम भी इसी खानदान के लोगों के नाम पर रखे गए।