• Wed. Jan 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Woman Alleges Torture And Rape,सिगरेट की बट से जलाया और गर्म तवे से पिटाई, रेप और ब्लैकमेल की कहानी रोंगटे खड़े देगी – 27 year old woman alleged thane man for raped compelled to marry blackmail burnt with cigarette buts know all

Byadmin

Jan 15, 2025


मुंबई/ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 27 साल की महिला ने एक व्यक्ति पर बलात्कार करने, उसे ब्लैकमेल कर शादी के लिए मजबूर करने के बाद प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा है कि आरोपी उसे सिगरेट तथा गर्म तवे से जलाता था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि चार साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता की आरोपी से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद ये घटनाएं शुरू हुईं।
2021 में फेसबुक से दोस्ती

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर 38 साल के व्यक्ति और उसकी मां समेत उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उल्हासनगर कस्बे का निवासी आरोपी 2021 में ‘फेसबुक’ पर स्थानीय निवासी पीड़िता का दोस्त बना था। विट्ठलवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में वह कथित तौर पर उसे कस्बे के एक लॉज में ले गया और उससे बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत के हवाले से उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसकी बात नहीं मानने पर वीडियो को ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी दी तथा कई मौकों पर उससे बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि बाद में पीड़िता को उस व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर किया गया, जिसके बाद आरोपी और उसकी मां उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए जहां उन्होंने उसके बाल और भौहें काट दीं तथा उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा।

गर्म तवे से मारा, सिगरेट से जलाया
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़िता को सिगरेट से जलाया और उसने और उसकी मां ने उसे गर्म तवे से मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसका आधार और पैन कार्ड के साथ-साथ बैंक की पासबुक भी ले ली और ऋण लेने के लिए उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग किया। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने उसे धमकी दी कि अगर उसने अपने पिता से उनकी पैसे की मांग पूरी नहीं की तो वे उसका आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर देंगे। महिला ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।ाइस मामले की जांच जारी है।

By admin