• Fri. Oct 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Women World Cup 2025 India Enters Final Bcci Secretary Devajit Saikia Pm Modi Prez Murmu Congratulations – Amar Ujala Hindi News Live – Women’s Worldcup:महिला विश्वकप फाइनल में भारत, सचिन तेंदुलकर ने कहा

Byadmin

Oct 30, 2025


भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने दुनिया की सबसे मजबूत मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ पूरी दुनिया ने भारतीय टीम के कभी हार न मानने वाले जज्बे को सलाम कर रही है। सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई सचिव समेत कई लोगों ने महिला टीम को बधाई दी।

इस ऐतिहासिक जीत पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर बधाई दी। उन्होंने लिखा “फैब्युलस विक्ट्री! जेमिमा और हरमनप्रीत कौर ने शानदार नेतृत्व किया। श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी से खेल को जीवित रखा। तिरंगा यूं ही लहराता रहे। वहीं, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “हमारी महिलाएं सच्चे अर्थों में सशक्त हैं। उनका समर्पण, दृढ़ निश्चय और कभी हार न मानने वाला रवैया आज दिखा है। उम्मीद है कि यह जीत का सिलसिला रविवार को भी जारी रहेगा।” उन्होंने कहा कि यह जीत केवल मैदान की नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है।

हर्ष गोयनका ने भी दी बधाई

उद्यमी और आरपीजी समूह के मुखिया हर्ष गोयनका ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि शुरुआती झटकों के बाद जेमिमा और हरमनप्रीत की शानदार साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई। उन्होंने लिखा, “दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम को हराकर भारत ने जो कमाल किया है, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है।”

ये भी पढ़ें- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जेमिमा का शानदार शतक

केंद्रीय मंत्री डॉ एल मुरुगन बोले शानदार प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री डॉ एल मुरुगन ने भी टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, ‘339 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करना – महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य – युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से संभव हुआ। जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत का उल्लेख करते हुए मुरुगन ने कहा कि पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हमारी महिला टीम को विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया है! ये भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है।

ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत-जेमिमा की जोड़ी चमकी, भारत के लिए महिला विश्व कप के नॉकआउट में की सबसे बड़ी साझेदारी

इस साझेदारी ने पलट दिया मैच

जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत की राह दिखाई। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। जैसे ही भारत ने विजयी चौका लगाया, जेमिमा भावुक हो गईं। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उनके विजयी अभियान को रोक दिया। 

अब भारत का सामना रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था। देशभर में इस मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है। क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय महिला टीम इस बार विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम करेगी।

 

By admin