भारत की रैंकिंग पर जाने से पहले लिस्ट में शामिल पांच शीर्ष देशों के बारे में जान लेते हैं। अंडोरा के बाद लिस्ट में दूसरा नंबर संयुक्त अरब अमीरात है। सुरक्षित देशों में तीसरे नंबर पर कतर है, जबकि ताइवान और ओमान क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइवान को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता नहीं है, लेकिन यह स्वयं को चीन से स्वतंत्र इकाई के रूप में प्रस्तुत करता है।
अमेरिका और ब्रिटेन से भी आगे भारत
दुनिया की सबसे ताकतवर सेना और उच्च तकनीकी क्षमता रखने वाला अमेरिका का नाम सुरक्षित देशों की लिस्ट में शीर्ष 50 में भी शामिल नहीं है। दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में अमेरिका का स्थान 89वां है। वहीं ब्रिटेन रैंकिंग में 87वें नंबर पर है। इन दोनों के मुकाबले भारत रैंकिंग में बहुत ऊपर है। दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में भारत का स्थान 66वां है।
पाकिस्तान का नंबर से भारत से आगे
दिलचस्प बात ये है कि इस रैंकिंग में पाकिस्तान की रैंकिंग 65 है, जो भारत से एक अंक ऊपर है। भारत का एक और पड़ोसी चीन इस लिस्ट में 15वें स्थान पर है। सूची में शामिल कुल 147 देशों में सबसे नीचे वेनेजुएला है। इसके बाद पापुआ न्यू गिनी (146), हैती (145), अफगानिस्तान (144) और दक्षिण अफ्रीका (143) पर है।