• Tue. Feb 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

WPL के इतिहास में खेला गया पहला सुपर ओवर, 6 गेंद में 9 रन नहीं बना पाई आरसीबी की टीम – first super over played in history of wpl up warriorz beat royal challengers bengaluru

Byadmin

Feb 25, 2025


नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सुपर ओवर के रोमांच हरा दिया। मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब यूपी ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया। इस तरह महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में पहला सुपर ओवर खेला गया, जिसमें यूपी की टीम ने सोफी एक्लेस्टोन की शानदार गेंदबाज से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।सुपर ओवर के रोमांच में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंद में 8 रन ही बना पाई थी। आरसीबी को जीत के लिए सिर्फ 9 रन बनाने थे, लेकिन सोफी एक्लेस्टोन की कसी हुई गेंदबाजी के आगे आरसीबी के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आई और सिर्फ 5 रन ही बना सकी। इस तरह WPL के पहले सुपर ओवर में यूपी ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।

आरसीबी के लिए एलिस पेरी खेली थी दमदार पारी

यूपी के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से एलिस पेरी ने कमाल की पारी खेली थी। पेरी ने टीम के लिए तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 56 गेंद में नाबाद 90 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। इस दमदार पारी के साथ ही एलिस पेरी के WPL में 800 रन भी पूरे हो गए। एलिस पेरी के लिए अलावा आरसीबी के लिए व्याट हॉज का भी बल्ला चला। व्याट हॉज ने 57 रनों का योगदान दिया, जिसके कारण आरसीबी 180 रन के स्कोर तक पहुंच पाई थी।

इसके जवाब में यूपी की बल्लेबाजी साधारण रही। टीम ने लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाया, लेकिन 9वें नंबर पर खेलने आई सोफी एक्लेस्टोन ने सिर्फ 19 गेंद में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से गेम को पूरी तरह से बदल दिया और यूपी ने मैच को टाई कर दिया। इस तरह सुपर ओवर में एक बार फिर से सोफी ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाते हुए यूपी के लिए मैच विनर साबित हुईं।

By admin