आरसीबी के लिए एलिस पेरी खेली थी दमदार पारी
यूपी के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से एलिस पेरी ने कमाल की पारी खेली थी। पेरी ने टीम के लिए तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 56 गेंद में नाबाद 90 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। इस दमदार पारी के साथ ही एलिस पेरी के WPL में 800 रन भी पूरे हो गए। एलिस पेरी के लिए अलावा आरसीबी के लिए व्याट हॉज का भी बल्ला चला। व्याट हॉज ने 57 रनों का योगदान दिया, जिसके कारण आरसीबी 180 रन के स्कोर तक पहुंच पाई थी।
इसके जवाब में यूपी की बल्लेबाजी साधारण रही। टीम ने लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाया, लेकिन 9वें नंबर पर खेलने आई सोफी एक्लेस्टोन ने सिर्फ 19 गेंद में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से गेम को पूरी तरह से बदल दिया और यूपी ने मैच को टाई कर दिया। इस तरह सुपर ओवर में एक बार फिर से सोफी ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाते हुए यूपी के लिए मैच विनर साबित हुईं।