महिला प्रीमियर लीग में प्लेऑफ का सिनेरियो आईपीएल से कुछ अलग होता है। इस टूर्नामेंट में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह बना लेती है। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाता है। इस एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम का टेबल टॉपर से फाइनल में टक्कर होती है। इस तरह प्लेऑफ का सिनेरियो बनता है।
वहीं महिला प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑप के सिनेरियो को देखें तो दिल्ली कैपिटल्स ने 8 में से 5 मैच जीतक 10 अंक हासिल किए हैं और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं। दिल्ली को उसके 8वें मैच में गुजरात की टीम ने हरा दिया। इसके कारण आरसीबी और मुंबई की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि अब गुजरात 7 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पर है। हालांकि, मुंबई के पास भी 8 अंक है लेकिन उसका रन रेट से गुजरात से कम है।
तीन टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने की होड़
WPL 2025 के प्लेऑफ की शुरुआत 13 मार्च से हो रही है, लेकिन इससे पहले पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम टॉप पर रहेगी इसका गणित रोचक हो गया है। लीग के 17वें मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल 10 अंक लेकर पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा गुजरात और मुंबई के पास भी मौका है कि 10 अंक हासिल करें। खास तौर से दिल्ली को मुंबई से सबसे ज्यादा खतरा है। क्योंकि मुंबई को अभी 2 मैच और खेलने हैं। फिलहाल टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। ऐसे में अगर मुंबई अपने बचे हुए दोनों मैच जीत लेती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और सीधे उसकी फाइनल में एंट्री हो जाएगी।
वहीं प्लेऑफ की रेस में सबसे ज्यादा मुश्किल आरसीबी की टीम है। आरसीबी अब तक कुल 6 मैच खेलकर सिर्फ 4 अंक ही जुटा पाई है। आरसीबी टेबल में चौथे स्थान पर है। आरसीबी को भी अभी 2 मैच और खेलने हैं। ऐसी स्थिति में उसे हर हाल में अपने बचे हुए दोनों मैच में मुंबई और गुजरात पर अच्छे रनरेट के साथ जीतना होगा, तभी उसे 8 अंक हो पाएंगे। ऐसी स्थिति में फिर गुजरात और आरसीबी के बीच रन रेट का खेल हो जाएगा, जबकि मुंबई 2 में से एक भी मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इस तरह प्लेऑफ के सिनेरियो में फिलहाल दिल्ली, मुंबई और गुजरात की टीम टॉप तीन में दिखाई पड़ रही है जबकि डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी के लिए राह बहुत ही मुश्किल मुश्किल हो चुकी है।