• Wed. Dec 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Wtc Points Table 2023-25 Update Ind Vs Aus 3rd Test Draw Icc Teams Ranking Position After Brisbane Test – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Dec 18, 2024


WTC Points Table 2023-25 Update IND vs AUS 3rd Test Draw ICC Teams Ranking Position after Brisbane test

1 of 5

रोहित शर्मा
– फोटो : X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया है। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। भारत के हालांकि अब भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है और वह दूसरे स्थान पर रहकर इसके लिए क्वालिफाई कर सकती है। 




WTC Points Table 2023-25 Update IND vs AUS 3rd Test Draw ICC Teams Ranking Position after Brisbane test

2 of 5

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
– फोटो : Twitter

तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 89 रन बनाए थे और उनकी कुल बढ़त 274 रन की हुई थी। यह पूरा मैच बारिश से बाधित रहा। 


WTC Points Table 2023-25 Update IND vs AUS 3rd Test Draw ICC Teams Ranking Position after Brisbane test

3 of 5

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट
– फोटो : BCCI

ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमें अंक बांटने पर मजबूर हुईं। ड्रॉ होने से भारत के डब्ल्यूटीसी अंक प्रतिशत में गिरावट आई और उसकी पीसीटी 57.29 से 55.88 पर पहुंच गई है। भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है और दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर मौजूद है। 


WTC Points Table 2023-25 Update IND vs AUS 3rd Test Draw ICC Teams Ranking Position after Brisbane test

4 of 5

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट
– फोटो : BCCI

किस तरह फाइनल में पहुंच सकता है भारत?

डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अगले दो मैचों में हार से बचना होगा। भारत शेष दो मैचों में एक ड्रॉ और एक जीत दर्ज कर सका तो भी उसकी उम्मीदें रहेंगी। गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद अब भारत अधिकतम 138 अंक हासिल कर सकता है और उसकी पीसीटी 60.52 पहुंच सकती है अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करने में सफल रहा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अगर अगले दो मैच जीतने में सफल रही तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम कर लेगी। 


WTC Points Table 2023-25 Update IND vs AUS 3rd Test Draw ICC Teams Ranking Position after Brisbane test

5 of 5

भारतीय टीम
– फोटो : BCCI

सीरीज ड्रॉ रही तो भारत को होगी मुश्किल

अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराने में सफल रहा तो उसकी पीसीटी 60.52 हो जाएगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका के खिलाफ अपने दो टेस्ट जीतने में सफल भी रहा तो उसकी अधिकतम पीसीटी 57 रहेगी और गत चैंपियन टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही तो भारत की पीसीटी 57.01 होगी और उसके अंक 126 होंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अंत में 130 अंकों के साथ आगे हो जाएगा और भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा।


By admin