भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया है। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। भारत के हालांकि अब भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है और वह दूसरे स्थान पर रहकर इसके लिए क्वालिफाई कर सकती है।
तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 89 रन बनाए थे और उनकी कुल बढ़त 274 रन की हुई थी। यह पूरा मैच बारिश से बाधित रहा।
ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमें अंक बांटने पर मजबूर हुईं। ड्रॉ होने से भारत के डब्ल्यूटीसी अंक प्रतिशत में गिरावट आई और उसकी पीसीटी 57.29 से 55.88 पर पहुंच गई है। भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है और दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर मौजूद है।
किस तरह फाइनल में पहुंच सकता है भारत?
डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अगले दो मैचों में हार से बचना होगा। भारत शेष दो मैचों में एक ड्रॉ और एक जीत दर्ज कर सका तो भी उसकी उम्मीदें रहेंगी। गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद अब भारत अधिकतम 138 अंक हासिल कर सकता है और उसकी पीसीटी 60.52 पहुंच सकती है अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करने में सफल रहा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अगर अगले दो मैच जीतने में सफल रही तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम कर लेगी।
सीरीज ड्रॉ रही तो भारत को होगी मुश्किल
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराने में सफल रहा तो उसकी पीसीटी 60.52 हो जाएगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका के खिलाफ अपने दो टेस्ट जीतने में सफल भी रहा तो उसकी अधिकतम पीसीटी 57 रहेगी और गत चैंपियन टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही तो भारत की पीसीटी 57.01 होगी और उसके अंक 126 होंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अंत में 130 अंकों के साथ आगे हो जाएगा और भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा।