भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच को पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। यह जीत भारत ने मुकाबले के तीसरे ही दिन अपने नाम कर ली। भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की और वेस्टइंडीज पर 286 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। जवाब में मेहमान टीम पूरी तरह बिखर गई और शनिवार को पूरे दो सत्र भी नहीं टिक सकी। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई। इस शानदार जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
WTC की अंक तालिका का हाल
भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में एक और महत्वपूर्ण जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल अपने अंक बढ़ाए बल्कि अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मजबूती से जगह बना ली है। हालांकि, शीर्ष-दो के लिए अभी भारतीय टीम को और लड़ाई लड़नी है। ताजा स्थिति के अनुसार, भारत ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन जीते, दो हारे और एक ड्रॉ रहा। इसके चलते भारत के पास कुल 40 अंक हैं और उसका अंक प्रतिशत 55.56% हो गया है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के लिए यह हार बेहद निराशाजनक रही। टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और सभी में हार झेली है। वेस्टइंडीज का खाता अब तक नहीं खुला और वह 0 अंक के साथ छठे पायदान पर है।
दो सत्र में ही निपटी वेस्टइंडीज की पारी
इस मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दोनों पारी में खराब रही और तीनों दिन भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में एलिका अथानाजे ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने 25, जेडन सील्स ने 22, जोहान लेन ने 14, जॉन कैंबेल ने 14, तेगनारायण चंद्रपॉल ने 8, ब्रेंडन किंग ने 5, रोस्टन चेज ने 1 और शाई होप ने 1 रन बनाए। वहीं, खैरी पियरे 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दूसरी पारी में इतनी खराब रही कि टीम सिर्फ चार घंटे ही भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक सकी।
4 of 4
रवींद्र जडेजा
– फोटो : BCCI
जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन
भारत के लिए अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मैच में बल्ले के बाद गेंद से भी दम दिखाया। जडेजा ने पहली पारी में नाबाद शतक लगाया था और दूसरी पारी में उन्होंने चार विकेट लिए। जडेजा का साथ सिराज ने निभाया और वह तीन विकेट अपने नाम करने में सफल हुए। वहीं, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला। जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 10 अक्तूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।