• Sat. Sep 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अंतरिक्ष में एक एस्ट्रोनॉट की ज़िंदगी: अनोखा खान-पान, स्लीपिंग बैग में नींद और कपड़े धोना एक मुसीबत

Byadmin

Sep 21, 2024


इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन.

इमेज स्रोत, NASA

इमेज कैप्शन, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को बनाने के लिए साल 1998 में काम शुरू हुआ था.

इसी साल जून के महीने में दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री धरती से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) आठ रातें गुज़ारने के लिए रवाना हुए.

लेकिन जब इस बात का डर बढ़ा कि उनका बोइंग स्टारलाइन अंतरिक्ष यान उन्हें वापस धरती पर लाने के लिए असुरक्षित है, तब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इनकी वापसी को 2025 तक के लिए टाल दिया. इन अंतरिक्ष यात्रियों के नाम सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर हैं.

अभी ये अंतरिक्ष यात्री छह बेडरूम के आकार वाली जगह में नौ अन्य लोगों के साथ रह रहे हैं.

सुनीता विलियम्स इसे “ख़ुशी वाली जगह” बताती हैं, जबकि विल्मोर यहां होने पर ख़ुद को “खु़शनसीब” मानते हैं.

By admin