• Mon. Sep 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अनुरा कुमारा दिसानायके:भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर चुने गए श्रीलंका के नए राष्ट्रपति कौन हैं

Byadmin

Sep 23, 2024


अनुरा कुमारा दिसानायके

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अनुरा कुमारा दिसानायके ने ख़ुद को एक बदलाव देने वाले उम्मीदवार के तौर पर पेश किया था

वामपंथी झुकाव वाले अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. उन्होंने ये जीत साल 2022 में अर्थव्यवस्था के धराशाई होने के बाद हुए चुनावों में हासिल की है.

दिसानायके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सजित प्रेमदासा को दूसरे राउंड की गिनती के बाद हराकर ये जीत दर्ज की है. पहले राउंड में किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए ज़रूरी 50% से अधिक नहीं मिले थे.

इसके बाद चुनाव अधिकारियों ने मतदान के दौरान वोटरों की दूसरी प्राथमिकता के मत गिने. इसके बाद दिसानायके को विजेता घोषित किया गया. मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे तीसरे स्थान पर रहे हैं.

साल 2019 में हुए चुनावों में महज़ 3% मत पाने वाले दिसानायके के लिए ये एक अप्रत्याशित जीत है. इन चुनावों में दिसानायके नेशनल पीपल्स पावर (एनपीपी) गठबंधन के उम्मीदवार थे.

By admin