• Fri. Jul 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अपहरण के बाद मुक्त होने वाली चंगेज़ ख़ान की वह बीवी जिनकी मदद से मंगोल साम्राज्य बना

Byadmin

Jul 17, 2025


 चंगेज़ ख़ान अपनी पत्नी बोर्ते के साथ (पेंटिंग)

इमेज स्रोत, Getty Images/Pictures from History / Contributor

इमेज कैप्शन, चंगेज़ ख़ान अपनी पत्नी बोर्ते के साथ (पेंटिंग)

बोर्ते की तैमूजिन (चंगेज़ ख़ान) से शादी को बहुत दिन नहीं गुज़रे थे कि उनका अपहरण हो गया.

पत्रकार एरिन ब्लेकमोर ने अपने एक लेख में लिखा है कि यह अपहरण मरकित क़बीले की एक औरत हुइलोन को बोरजीगन क़बीले के प्रमुख यसूगोई के हाथों उठाए जाने का बदला था.

हुइलोन बाद में तैमूजिन की मां बनीं. तैमूजिन ने बोर्ते को मुक्त करा लिया.

इसके बाद युद्ध हुआ जिसमें मरकित हारे और उनका इलाक़ा जीत लिया गया.

By admin