• Sat. Jul 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अब नहीं आएगी बेहिसाब मेडिकल बिल! सरकार ने किया खास इंतजाम, बीमा कंपनियों की मनमानी पर भी कसी जाएगी नकेल

Byadmin

Jul 10, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हेल्थ सर्विस लगातार महंगी होती जा रही है। इसी बीच मेडिकल बिल और बेहिसाब खर्चों पर सरकार लगाम लगाएगी। सरकारी सूत्र के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स में कहा गया कि सरकार मौजूदा मेडिकल इंश्योरेंस क्लेम पोर्टल्स को वित्त मंत्रालय के अधीन लाने की योजना बना रही है। इसका मकसद हेल्थ इंश्योरें, पॉलिसी होल्डर मरीजों की बेहिसाब मेडिकल बिल पर लगाम लगाना है।

रिपोर्ट के मुताबिक, योजना के तहत भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण ( IRDAI) स्वास्थ्य प्रदाताओं की निगरानी करे, ताकि मरीजों की जेब पर अनावश्यक बोझ न पड़े।

पेशेवर सेवा फर्म एओन की ग्लोबल मेडिकल ट्रेंड रेट्स रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भारत में स्वास्थ्य सेवा लागत में 13 प्रतिशत बढ़ोतरी होने का अनुमान है। IRDAI की स्टडी में पाया गया कि अस्पताल मरीजों के इलाज की लागत बढ़ रहे और उच्च कवर वाले मरीजों से अधिक पैसे वसूल रहे हैं।

By admin