• Fri. Sep 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अब मथुरा में रेल हादसा, मालगाड़ी के कई डिब्बे उतरने के बाद एक दूसरे पर चढ़े, दिल्ली रूट ठप, 12 ट्रेनें डायवर्ट

Byadmin

Sep 18, 2024


यूपी के मथुरा में बुधवार की शाम रेल हादसा हो गया। वृंदावन रेलखंड पर कोयला लदी मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक दूसरे पर चढ़ गए हैं। इससे डाउन और अप दोनों रूटों पर यातायात ठप हो गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 05:41 PM
share Share

यूपी के मथुरा में बुधवार की शाम रेल हादसा हो गया। वृंदावन रेलखंड पर कोयला लदी मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक दूसरे पर चढ़ गए हैं। इससे डाउन और अप दोनों रूटों पर यातायात ठप हो गया है। रेल पटरियों पर कोयला बिखर गया है। 12 से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल 15 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कई को जहां-तहां रोका गया है। राहत टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। अधिकारियों का दल भी मौके पर पहुंच रहा है। फिलहाल हादसे का कारण नहीं पता चल सका है।

झांसी से सुंदरगढ़ की ओर जा रही मालगाड़ी वृंदावन रेलवे स्टेशन के करीब देर शाम अचानक पटरी से उतर गई। डाउन रूट पर हुए इस हादसे में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ डिब्बे अप रूट पर भी जा गिरे। इससे दिल्ली रूट पर दोनों तरफ का रेल ट्रैक बाधित हो गया। सूचना देकर ट्रेनों को जहां की तहां खड़ी कर दिया गया। अप रूट से डिब्बे हटाकर उसे चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये ट्रेनें कल निरस्त रहेंगी

(1) 14211 (एजीसी-एनडीएलएस) जेसीओ 19.09.24

(2) 04496 (पीडब्ल्यूएल-एजीसी) जेसीओ 19.09.24

(3) 04157 (एजीसी-टीडीएल) जेसीओ 19.09.24

(4) 04289 (टीडीएल-एएलजेएन) जेसीओ 19.09.24

(5) 04290 (एएलजेएन-टीडीएल) जेसीओ 19.09.24 (आने वाली रेक 04288 डीएलआई-एएलजेएन 19.09.24 को 04287 एएलजेएन-डीएलआई के रूप में काम करेगा)

(6) 04156 (टीडीएल-एजीसी) जेसीओ 19.09.24

(7) 04495 (एजीसी-पीडब्ल्यूएल) जेसीओ 19,09.24

(8) 04419 (एमटी)-जीजेडबी) जेसीओ 19.09.24

( 9) 01901 (आईडीएच-बीटीई) जेसीओ 19.09.24

(10) 01902 (बीटीई-आईडीएच) जेसीओ 19.09.24

(11) 01907 (आईडीएच-बीटीई) जेसीओ 19.09.24

(12) 01908 (बीटीई-आईडीएच) जेसीओ 19.09.24

By admin