• Fri. Jul 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका ने द रेजिस्टेंस फ़्रंट को ‘आतंकी संगठन’ घोषित किया, पहलगाम हमला वजह बताया

Byadmin

Jul 18, 2025


'इंडिया' गठबंधन के नेता

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी समेत ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल अन्य दलों के नेता (फाइल फोटो)

‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक शनिवार, 19 जुलाई को शाम सात बजे ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.

इसमें संसद के मानसून सत्र के लिए साझा रणनीति और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी.

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी गुरुवार रात दी.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों के नेताओं की एक बैठक शनिवार, 19 जुलाई 2025 को शाम सात बजे ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.”

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा.

बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से मुक़ाबला करने के लिए कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने एकजुट होकर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) नाम का गठबंधन बनाया था.

इस गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, वाम दल और उद्धव ठाकरे की शिवसेना सहित कई दल शामिल हैं.

By admin