• Sun. Jul 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘अमेरिका पार्टी’ की एलन मस्क ने की घोषणा, क्या कह रहा है अंतरराष्ट्रीय मीडिया?

Byadmin

Jul 6, 2025


एलन मस्क की तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एलन मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है. यह घोषणा उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विवाद के कुछ हफ़्तों बाद की है.

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर बताया कि उन्होंने ‘अमेरिका पार्टी’ बनाई है, जो अमेरिका में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों की दो-दलीय राजनीति को चुनौती देगी.

एलन मस्क ‘अमेरिका पार्टी’ को उन 80 फ़ीसदी मतदाताओं की आवाज़ बताते हैं जो दोनों प्रमुख पार्टियों (रिपब्लिकन-डेमोक्रेट) से संतुष्ट नहीं हैं.

हालांकि, अभी यह साफ़ नहीं है कि इस पार्टी को अमेरिका के चुनाव आयोग में औपचारिक रूप से दर्ज कराया गया है या नहीं. मस्क ने यह भी नहीं बताया कि पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा या इसकी संरचना कैसी होगी.

By admin