• Thu. Jul 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका: भारतीय कांसुलेट ने जारी की एडवाइज़री, भारतीयों को दी ये हिदायत

Byadmin

Jul 30, 2025


मेघनाद देसाई

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लॉर्ड देसाई ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है (फ़ाइल फ़ोटो)

जानेमाने ब्रिटिश-भारतीय अर्थशास्त्री और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड मेघनाद देसाई का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है.

लंदन में उनके परिवार के क़रीबी सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉर्ड देसाई को श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “प्रतिष्ठित विचारक, लेखक और अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई जी के निधन से व्यथित हूं.”

उन्होंने कहा, “वह हमेशा भारत और भारतीय संस्कृति से जुड़े रहे. उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मज़बूत करने में भी भूमिका निभाई. हमारी चर्चाओं को हमेशा याद रखूंगा, जिनमें उन्होंने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए थे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना. ओम शांति.”

लॉर्ड देसाई का जन्म गुजरात में हुआ था. उन्होंने भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

पद्मश्री से सम्मानित मेघनाद देसाई ने 1965 से 2003 तक लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में अर्थशास्त्र पढ़ाया. वह 1971 में लेबर पार्टी में शामिल हुए और जून 1991 में हाउस ऑफ लॉर्ड्स गए.

हाउस ऑफ लॉर्ड्स में लॉर्ड देसाई के साथी रामी रेंजर ने उन्हें समुदाय का एक स्तंभ बताया. उन्होंने कहा कि देसाई ने संसद भवन में गांधी स्मारक प्रतिमा सहित कई सराहनीय कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

By admin