• Sat. Sep 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़ा देने की घोषणा के क्या मायने हैं?

Byadmin

Sep 16, 2024


रविवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफ़ा देंगे

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रविवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफ़ा देंगे

14 फ़रवरी 2014- वो तारीख़ जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार इस्तीफ़ा दिया था.

बारिश के बीच केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, “दोस्तों, मैं बहुत छोटा आदमी हूं. मैं यहां कुर्सी के लिए नहीं आया हूं. मैं यहां जनलोकपाल बिल के लिए आया हूं. आज लोकपाल बिल गिर गया है और हमारी सरकार इस्तीफ़ा देती है. लोकपाल बिल के लिए सौ बार मुख्यमंत्री की कुर्सी न्योछावर करने के लिए तैयार हैं. मैं इस बिल के लिए जान भी देने के लिए तैयार हूं.”

उस वक्त अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी नई-नई अस्तित्व में आई थी. कार्यकर्ता उनके इस एलान से उत्साहित थे. उन्हें भरोसा था कि वो दोबारा चुनाव में जाएंगे और जीत दर्ज़ करेंगे. हुआ भी यही.

अब एक दशक से ज़्यादा समय हो चुका है, अरविंद केजरीवाल तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री चुने गए हैं और पार्टी भी तमाम राजनीतिक जोर-आज़माइश में पहले से कहीं ज़्यादा अनुभवी हो गई है.

By admin