• Wed. Jul 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आज का मौसम 2 जुलाई 2025: दिल्ली में आज मिल सकती है गर्मी से राहत, यूपी-एमपी में भारी बारिश के आसार… पढ़ें वेदर अपडेट – weather forecast 2 july 2025 aaj ka mausam kaisa rahega delhi ncr up bihar rajasthan temprature rain alert in hindi

Byadmin

Jul 2, 2025


दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी के बीच 2 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 3 से 7 जुलाई तक हल्की बारिश जारी रहेगी।

Delhi NCR Weather Updates
दिल्ली एनसीआर में बारिश का नामो निशान नहीं है
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी हो गया है। इस हफ्ते दिल्ली एनसीआर में मानसूनी बारिश लगातार बने रहने की संभावना पूर्वानुमान के मुताबिक 2 जुलाई को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश आ सकती है। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 3 से 7 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी। अधिकतम तापमान इस दौरान 32 से 35 और न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री तक रह सकता है।

यूपी में 48 घंटे के अंदर होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के दक्षिण में मानसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते अगले 48 घंटों के अंदर भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 2 जुलाई यानी आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, उनके नाम बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी और ललितपुर है।

आज आपके शहर में कितना रहेगा तापमान?

दिल्ली 29°C 35°C आंशिक बादल, गरज-चमक की संभावना
मुंबई 27°C 28°C भारी बारिश, लगातार गीला मौसम
कोलकाता 26°C 32°C गरज के साथ बारिश, मॉनसूनी माहौल
चेन्नई 28°C 37°C गर्म, आंशिक बादल, दोपहर में बारिश
बेंगलुरु 21°C 28°C हल्की बारिश, बादल और ठंडक
हैदराबाद 23°C 28°C बादल और गरज-चमक, हल्की बारिश
अहमदाबाद 27°C 33°C गरज के साथ बारिश की संभावना
जयपुर 25°C 32°C गरज-चमक और रुक-रुक कर बारिश
चंडीगढ़ 26°C 36°C धूप-छांव, दोपहर में गरज-चमक संभव
भोपाल 24°C 27°C बादल, रुक-रुक कर हल्की बारिश
रायपुर 25°C 29°C गरज के साथ बारिश
लखनऊ 27°C 35°C उमस, गरज-चमक और बारिश की संभावना
पटना 27°C 34°C बादल और बारिश
रांची 24°C 30°C गरज-चमक और तेज बारिश

उत्तराखंड के 4 जिलों में येलो अलर्ट

उत्तराखंड में लगातार बारिश जारी है। आज भी राज्य में भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। कई दूसरे जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

एक दर्जन से ज्यादा जिलों में अलर्ट

मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। 24 घंटे के अंदर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल, जबलपुर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर बारिश हुई है। एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, इंदौर, उज्जैन, देवास, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट शामिल हैं।

अक्षय श्रीवास्तव

लेखक के बारे मेंअक्षय श्रीवास्तवअक्षय श्रीवास्तव NBT डिजिटल में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वह करंट अफेयर्स के अलावा इंटरनेशनल और क्राइम जैसे विषयों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्हें ग्राउंड रिपोर्टिंग में भी रुचि है। NBT से पहले अक्षय ने आज तक डिजिटल में 3 साल से ज्यादा की पारी पूरी की। दैनिक भास्कर के साथ उन्होंने डिजिटल मीडिया में कदम रखा, इससे पहले वह दैनिक हरिभूमि और राज एक्सप्रेस जैसे मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अक्षय को पत्रकारिता के क्षेत्र में 9 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बैचलर और मास्टर्स डिग्री हासिल की है। अक्षय को घूमने और उपन्यास पढ़ने का शौक है।और पढ़ें