Devendra Fadnavis Offer: महाराष्ट्र में विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को अजीब वाकया हुआ। फडणवीस ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे की विदाई के मौके पर उद्धव ठाकरे को बड़ा ऑफर दे दिया। फडणवीस के बदले अंदाज पर वहा मौजूद सदस्य आवक रह गए। फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को सरकार में आने का निमंत्रण दिया।

फडणवीस के अंदाज पर चौंके सदस्य
दरअसल विधान परिषद में नेता विपक्ष अंबादास दानवे का बुधवार को आखिरी दिन था। इस मौके पर उद्धव ठाकरे भी विधान परिषद् में मौजूद थे। उनके विदाई समारोह के अवसर पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को सार्वजनिक ऑफर दे दिया। उन्होंने कहा कि उद्धवजी 2029 तक कुछ नहीं करना चाहते। हमारे पास वहां आने की कोई गुंजाइश नहीं बची है। लेकिन आपके पास यहां आने की गुंजाइश है। हम इस बारे में अलग तरह से सोच सकते हैं। आइए, अलग तरह से बात करें। फडणवीस के इस अंदाज पर सभी सदस्य चौंक गए। फडणवीस के पीछे नितेश राणे बैठे हुए थे। फडणवीस ने आगे कहा कि दानवे एक ऐसे कार्यकर्ता हैं जो हिंदुत्व के लिए कटु रुख रखते हैं। उन्होंने भोंग्यान के खिलाफ कई बयान दिए हैं। वह सावरकर के कट्टर समर्थक हैं। भले ही वह बंटी पाटिल के बगल में बैठे हों, फिर भी वह सावरकर के भक्त हैं।