• Mon. Sep 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल और हिज़्बुल्लाह ने एक दूसरे पर तेज़ किए हमले, नेतन्याहू बोले- हर कदम उठाने को तैयार

Byadmin

Sep 22, 2024


लेबनान के बेरूत में हुए इसराइल हवाई हमले से तबाह हुई इमारत के मलते को हटाए जाने का काम रविवार को भी चल रहा है

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, लेबनान के बेरूत में हुए इसराइल हवाई हमले से तबाह हुई इमारत के मलते को हटाए जाने का काम रविवार को भी चल रहा है

इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच संघर्ष और तेज़ हो गया है. दोनों पक्षों ने सीमा पार एक दूसरे पर बड़े हमले किए हैं.

इसराइली सेना (आईडीएफ़) के मुताबिक़ लेबनान स्थित हिज़्बुल्लाह ने इसराइल पर 150 मिसाइलें दाग़ी हैं. आईडीएफ़ ने कहा है कि यह हमला हाल ही में हिज़्बुल्लाह पर किए गए हमलों का बदला है.

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हिज़्बुल्लाह के पिछले मिसाइल हमलों की तुलना में इस बार का हमला इसराइल के काफ़ी भीतर तक हुआ. इस हमले से इसराइल में काफ़ी घरों को नुकसान पहुंचा है और कुछ लोग घायल हुए हैं.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि “देश की सुरक्षा को देखते हुए जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, वह इसराइल करेगा और लोगों को इसराइल-लेबनान सीमा पर सुरक्षित उनके घरों तक वापस पहुंचाएगा.”

By admin