• Wed. Sep 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल-हिज़्बुल्लाह संघर्ष से गहराया मध्य-पूर्व का संकट, किस दिशा में जाएगी जंग?

Byadmin

Sep 25, 2024


हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर इसराइल का हवाई हमला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ईरान समर्थित शिया मिलिशिया यानी हिज़्बुल्लाह इस वक्त इसराइल के सुनियोजित हमले झेल रहा है.

ये यकीन करना मुश्किल है कि हिज़्बुल्लाह के इस्तेमाल में आने वाले पेजरों और वॉकी टॉकी में हुए धमाकों को सिर्फ़ एक हफ़्ता ही बीता है.

उसके बाद से अब तक हिज़्बुल्लाह के लिए विनाशकारी नाकामियों का एक सिलसिला चल पड़ा है जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.

संचार नेटवर्क में बाधा, लड़ाकों पर हमले, बड़े लीडरों की हत्या और सेना के बुनियादी ढांचे पर लगातार बमबारी की वजह से हिज़्बुल्लाह चार दशकों में अपने सबसे बुरे संकट का सामना कर रहा है.

अब इसराइल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि उनका अभियान “बढ़” रहा है. लेकिन यह एक बड़ी जोख़िम वाली रणनीति है, जिसमें हिज़्बुल्लाह के बदले की कार्रवाई की क्षमता को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.

By admin